जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से तबाही,कई घर बहे
न्यूज़ नेटवर्क 26 अगस्त (ब्यूरो) : जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। मंगलवार को डोडा जिले के भलासा इलाके में बादल फटने से बड़ी तबाही मची है। कई घरों के बहने और दबने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने तुरंत राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
यातायात हुआ पूरी तरह ठप
डोडा के कमिश्नर ने बताया कि लगातार हो रही बारिश, भूस्खलन और पत्थरों के गिरने की वजह से NH-244 (डोडा–किश्तवाड़) पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। जंगलगवार नाले पर सड़क का एक हिस्सा बह जाने से रास्ता टूट गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क बहाल होने तक यात्रा से बचें।
CM उमर अब्दुल्ला ने किया ऐलान
हालात की गंभीरता को देखते हुए CM उमर अब्दुल्ला ने आपात समीक्षा बैठक बुलाई। उन्होंने कहा “जम्मू के कई हिस्सों में स्थिति बेहद नाजुक है। मैं खुद हालात की निगरानी करने के लिए श्रीनगर से जम्मू रवाना हो रहा हूं। प्रशासन को अतिरिक्त फंड जारी कर दिए गए हैं ताकि आपातकालीन बहाली और राहत कार्य में तेजी लाई जा सकें।
केंद्र सरकार ने भी बनाई नज़र
केंद्रीय मंत्री और उधमपुर से सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी हालात पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि डोडा के चरवा क्षेत्र में अचानक बाढ़ आई है। हालांकि अब तक किसी जनहानि की खबर नहीं है। लेकिन प्रशासन स्थिति पर लगातार नज़र रख रहा है और उनका कार्यालय भी अपडेट ले रहा है।
हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी
जम्मू क्षेत्र के प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं और स्थानीय स्तर पर बचाव दल तैनात किए गए हैं।


