अगर आपको भी आए WhatsApp पर Wedding Card, तो क्लिक न करें वार्ना कहीं आपके साथ भी न हो जाए कुछ ऐसा
न्यूज़ नेटवर्क 25 अगस्त (ब्यूरो) : आज के समय में जहाँ Social Media लोगों की जरुरत सा बन गया है। वही जहाँ इसके कई फायदे तो मिल रहे है लेकिन इसके नुक्सान ज्यादा होने लगे है। क्योंकि Internet और Mobile पर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ठग आये दिन ठगी का न्य तरीका अपना रहे हैं। अब वे लोगों को व्हाट्सऐप पर शादी का कार्ड भेजकर फंसाने लगे हैं।
महाराष्ट्र से आया ताज़ा मामला
दरअसल हिंगोली ज़िले में एक सरकारी कर्मचारी को अनजान नंबर से Whatsapp पर Wedding Card का मैसेज आया। उसमें लिखा था कि “Welcome शादी में ज़रूर आइए। जैसे ही उन्होंने कार्ड पर क्लिक किया, उनके खाते से 1 लाख 90 हजार उड़ गए।
असल में यह शादी का कार्ड नहीं बल्कि APK फाइल थी। जिसके जरिए स्कैमर्स ने उनका बैंकिंग डेटा चुरा लिया।
कैसे करें खुद को सुरक्षित
किसी भी अनजान नंबर या लिंक पर कभी भी क्लिक न करें।
अगर कोई मैसेज संदिग्ध लगे तो भेजने वाले को कॉल कर इसकी पुष्टि कर लें।
Social Media पर अपनी निजी जानकारी किसी अजनबी से कभी भी साझा न करें।
किसी संदिग्ध मैसेज को तुरंत ब्लॉक करें और इसकी जानकारी साइबर सेल या पुलिस को दें।


