Google ने बदल दिया Call Screen Look, क्या आपके फोन में भी आया बदलाव,जाने कैसे वापिस ला पाओगे पुराना डिजाइन
न्यूज नेटवर्क 24 अगस्त (ब्यूरो) : Google ने हाल ही में अपने Phone (Dialer) ऐप में बड़ा विज़ुअल बदलाव किया है। अब करोड़ों एंड्रॉयड यूज़र्स की कॉल स्क्रीन का लुक पूरी तरह नया हो गया है।
नया इंटरफेस Material 3 Expressive Redesign पर आधारित है, जिसे Android 16 के साथ पेश किया गया है। यह अपडेट गूगल की ओर से सर्वर-साइड जारी किया गया है, इसलिए बिना किसी नोटिफिकेशन के ही अधिकतर यूज़र्स को नया लुक दिखाई देने लगा।
कुछ लोगों को नया डिज़ाइन पसंद आ रहा है, लेकिन बड़ी संख्या में यूज़र्स ऐसे भी हैं जिन्हें पुराना डायलर लुक ही ज्यादा पसंद था।
कैसे पाएं पुराना डायलर इंटरफेस?
अपने फोन की Settings में जाएं।
Apps या See all apps पर टैप करें।
लिस्ट में से Phone या Dialer ऐप को चुनें।
ऐप डिटेल्स पेज पर ऊपर दाईं ओर दिए गए थ्री डॉट मेन्यू पर क्लिक करें।
यहां आपको Uninstall updates का विकल्प मिलेगा, इस पर टैप करें।
इसके बाद आपका फोन Google Phone App के फैक्ट्री वर्जन पर लौट आएगा और पुराना कॉल इंटरफेस वापस दिखने लगेगा।
ध्यान रखने योग्य बातें
इस प्रक्रिया के दौरान आपकी कॉल हिस्ट्री या कुछ कस्टम सेटिंग्स डिलीट हो सकती हैं, इसलिए पहले से बैकअप ज़रूर लें।
भविष्य में नया डिज़ाइन दोबारा अपने-आप एक्टिव न हो, इसके लिए Google Play Store में जाकर Auto-Update Disable कर दें।
जब ज़रूरत हो, तो ऐप को मैन्युअली अपडेट करते रहें।


