रोडवेज कर्मचारियों का अल्टीमेटम, 21 अगस्त को होगा चक्का जाम,पढ़े
न्यूज़ नेटवर्क 19 अगस्त (ब्यूरो) : हरियाणा के हिसार रोडवेज कर्मचारियों ने मंगलवार को कार्यशाला परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध 15 अगस्त को बस अड्डे पर हुई उस घटना के खिलाफ था, जिसमें बस अड्डा इंचार्ज पटेल सिंह के साथ कुछ दुकानदारों ने दुर्व्यवहार और गाली-गलौज की थी।
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर रोडवेज महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि यदि आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो 21 अगस्त को सुबह दो घंटे के लिए रोडवेज बसों का संचालन रोक दिया जाएगा।
कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 20 अगस्त की शाम तक कार्रवाई नहीं हुई तो 21 अगस्त (गुरुवार) को चक्का जाम किया जाएगा। इतना ही नहीं, यदि इसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो 22 अगस्त को हिसार में पूर्ण चक्का जाम किया जाएगा।


