कार में घूमने निकले सात दोस्त,रास्ते में हो गया भयानक हादसा, गाड़ी के उड़े परखचे,6 की मौत एक घायल

CRIME Featured NATIONAL ZEE PUNJAB TV

कार में घूमने निकले सात दोस्त,रस्ते हो गया भयानक हादसा, गाड़ी के उड़े परखचे,6 की मौत एक घायल

न्यूज़ नेटवर्क 15 अगस्त (ब्यूरो) : शुक्रवाए की सुबह उस समय सड़क पर माहौल देहशत में आ गया। जब एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ कि सभी सन्न रह गए। दरअसल सात दोस्त घूमने के लिए जा रहा थे कि कार अनियंत्रण होकर अपनी साइड से दूसरी साइड में जा ट्रक कि चपेट में आ गई। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार को एक कार डिवाइडर से उछलकर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। राजनांदगांव के पुलिस अधिकारी मोहित गर्ग ने बताया कि यह दुर्घटना बाघनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी गांव के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई।

उन्होंने बताया कि सभी कि उम्र लगभग 25 से 30 साल के बीच है। यह सभी सात दोस्त इंदौर से घूमने निकले थे। उज्जैन घूमने के बाद, वे छत्तीसगढ़ होते हुए ओडिशा के जगन्नाथ पुरी जा रहे थे।

प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए पुलिस ने कहा कि चालक को शायद झपकी आ गई होगी, जिससे कार विपरीत लेन में चली गई। उन्होंने बताया कि कार दूसरी दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि कार चला रहे व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं हैं और उसे यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से पांच की पहचान आकाश मौर्य (28), गोविंद (33), अमन राठौर (26), नितिन यादव (34) (सभी मध्य प्रदेश निवासी) और संग्राम केसरी (ओडिशा निवासी) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *