जालंधर : कत्ल के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिवार ने इस चौंक में लगाया धरना, देखें वीडियो

CRIME JALANDHAR Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर : कत्ल के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिवार ने इस चौंक में लगाया धरना

जालंधर 27 जुलाई (ब्यूरो) : जालंधर के भार्गव कैंप में बीते दिन पहले वरुण नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद हत्या के आरोपी सरेआम घूम रहे है। जिसके चलते पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली को देखते हुए वरुण के पारिवारिक सदस्यों ने श्री गुरु रविदास चौक पर धरना लगा दिया। परिवार का आरोप है कि आरोपी सोनू पंडित और शिवा को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

परिवार का कहना है कि उनके बेटे वरुण की कुछ बदमाशों ने नशे की हालत में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले की इतिश्री मान ली, लेकिन दो मुख्य आरोपित अब तक खुलेआम घूम रहे हैं। परिजनों ने बताया कि वे पुलिस अधिकारियों और केबिनेट मंत्री मोहितर भगत से भी मिल चुके हैं, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला।

परिजनों ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान यह बात सामने आई थी कि सभी आरोपितों ने नशा करने के बाद वरुण, लोकेश और विशाल पर हमला किया था। हमले में वरुण की मौत हो गई थी जबकि लोकेश को 100 और विशाल को 35 टांके आए थे। बावजूद इसके पुलिस नशा उपलब्ध करवाने वालों तक नहीं पहुंच पाई। परिजनों ने मांग की कि नशा तस्करों को भी केस में नामजद किया जाए।

धरना स्थल पर भार्गव थाने की पुलिस और उच्च अधिकारी पहुंचे और परिवार को आश्वासन दिया कि जल्द ही फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि परिजनों ने दो दिन पहले भी पुलिस को अंतिम अल्टीमेटम दिया था, लेकिन कार्रवाई न होने पर मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *