जालंधर के इस इलाके में नशा तस्कर लड्डू के घर चला पुलिस का पीला पंजा,सारा परिवार है जेल में बंद, देखें वीडियो
जालंधर 24 जुलाई (सुखविंदर बग्गा,रोहित मदान ) : पंजाब सरकार की ओर से 1 मार्च से शुरू किया गया, युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत आज जालंधर की हरदयाल नगर गली नंबर 2 के रहने वाले एक नशा तस्कर विजय कुमार उर्फ लड्डू पुत्र जगदेव सिंह के घर पुलिस का पीला पंजा चला है। पुलिस ने आज सुबह इलाके को सील कर उसके घर पर डिच मशीन चला घर को ध्वस्त कर दिया।इस अभियान के दौरान, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा और ए.डी.सी.पी.-1 जालंधर आकर्षी जैन तथा ए.सी.पी उत्तरी आतिश भाटिया के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने नगर निगम अधिकारियों को पुलिस सहायता प्रदान की।
जानकारी देते हुए ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा ने बताया कि नगर निगम को कुख्यात नशा तस्कर विजय कुमार उर्फ लड्डू द्वारा अवैध निर्माण किए जाने की सूचना मिली थी। नगर निगम और पुलिस की टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण किए गए ढांचे को ध्वस्त कर दिया, जिससे यह कड़ा संदेश गया कि जालंधर शहर में नशे से जुड़ी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि आरोपी एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम और अन्य अपराधों के तहत कुल 20 मामले दर्ज है। ज्वाइंट सीपी ने यह भी कहा कि लड्ड़ू के साथ इसके पारिवारिक सदस्यों पर भी मामले दर्ज है। यह सभी अभी जेल में बंद है। उन्होंने इस कार्रवाई को ड्रग तस्करों के वित्तीय नेटवर्क को खत्म करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी तरह की कार्रवाई की जा चुकी है, जिसमें फिल्लौर क्षेत्र, धनकिया मोहल्ला, रामा मंडी, गढ़ा, भार्गव नगर, बस्ती गुजां और लोहियां में ड्रग तस्करों के अवैध ढांचों को ध्वस्त करना शामिल है। कमिश्नरेट पुलिस ने समाज से नशे को खत्म करने के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए नागरिकों से जालंधर को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करने की अपील की।


