जालंधर के इस इलाके में SBI के ATM को गैस कटर से काट लाखों ले उड़े चोर, देखें वीडियो

CRIME JALANDHAR Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर के इस इलाके में SBI के ATM को गैस कटर से काट लाखों ले उड़े चोर, देखें वीडियो

जालंधर 19 जुलाई (सुखविंदर बग्गा) : शुक्रवार की देर रात जालंधर के लड्डेवाली फ्लाईओवर के पास स्थित (SBI) State Bank Of India के atm पर चोरों ने धावा बोल लाखों रुपए का कैश लेकर फरार हो गए। चोरों ने गैस कटर की मदद से एटीएम को काट लाखों का कैश लेकर फरार हो गए। इस संबंधी एक cctv भी सामने आई है जिसमें देख जा सकता है कि सफेद रंग की कार में सवार होकर चोर वहां आए और लाखों का कैश लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके पर पहुंच जांच शुरु कर दी है।

वहीं एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर चोरों द्वारा ब्लैक स्प्रे किया गया। चोरों द्वारा वारदात को दिए गए अंजाम को लेकर पुलिस की कार्रगुजारी पर सवाल खड़े हो रहे है। मिली जानकारी के अनुसार एटीएम में कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। हालांकि बैंकों को पुलिस द्वारा एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड रखने की हिदायतें पहले ही दी हुई है। चोर जाते समय सिब्बल वहीं वह छोड़ गए। पुलिस ने सिब्बल को कब्जे में लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।

 

पुलिस का कहना हैकि घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि सुबह 9.30 बजे उन्हें एटीएम उखाड़कर ले जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद चोर कैश की सभी ट्रे लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहाकि अभी कैश को लेकर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बैंक के साथ घटना को लेकर बात की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि चौंकीदार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *