घर पर नहीं था परिवार,जब वापिस आए तो हुआ पड़ा था यह हाल, देखें वीडियो

CRIME JALANDHAR Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर 18 मार्च (ब्यूरो) : अक्सर कई बार ऐसा होता है कि परिवार कुछ दिनों के लिए अगर घर से बाहर जाता है। तो घर की देखभाल या सफाई के लिए किसी पर भी भरोसा कर लेता है। ऐसा ही एक मामला जालंधर के जेपी नगर एक्सटेंशन से सामने आया है। जहां पिछले करीब 4, 5 दोनों से परिवार घर से बाहर गया हुआ था। लेकिन जब आज लोटा तो घर की अलमारी में बने सेफ को देख होश उड़ गए। दरअसल उसमें रखा हुआ 15 से 16 तोले सोना और कुछ कैश गायब था।

इस घटना संबंधी मामले की जानकारी देते हुए घर के मालिक यशपाल के रिश्तेदार नीतिश ने बताया कि यह जो घटना हुई है। इसमें हमें किसी भेदी का ही काम लग रहा है। दरअसल, घर में लॉकर की चाबी साइड पर रखी हुई। घटना के दौरान मालिक 4 दिन के लिए घर से बाहर गया हुआ था। घर की सफाई के लिए नौकरानी को चाबी के बार में पता था। इस दौरान नौकरानी से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया। चोरों द्वारा लॉकर को तोड़ा नहीं गया बल्कि अल्मारी से 15 से 16 तोले गहने चुरा लिए गए। नगदी 2 से 4 हजार रुपए ही चोरी हुए है। घटना का उस समय पता चला जब मकान मालिक आए और वह लॉकर में गहने रखने लगे। इस दौरान देखा कि लॉकर से गहने गायब थे। वहीं डायमंड के झूमके तोड़कर फेंक दिए और गोल्ड लेकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार लॉकर को तोड़ा नहीं गया।

थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने बताया कि जेपी नगर में यशपाल नामक व्यक्ति के घर से चोरी हुई है। जहां घर में कुछ सामान पड़ा हुआ है और कुछ चोर लेकर फरार हो गए। जहां से चोर धीरे-धीरे करके घर से 15 से 16 तोले के गहने लेकर फरार हो गए। मामले की जांच की जा रही है। घटना स्थल पर चोरों द्वारा कोई ताला नहीं तोड़ा गया। पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए है। पुलिस ने कहा कि चोरी की वारदात के दौरान घर मालिक को भी चोरी की घटना का पहले पता नहीं लगा। पुलिस के अनुसार 6 माह पहले भी घर में चोरी हुई थी। शादी समारोह के दौरान चोर घर से गोल्ड चेन और नगदी चोरी हो गई थी। लेकिन उस दौरान मकान मालिक को लगता था कि शायद उन्होंने शादी के दौरान सामान कहीं रख दिया था। लेकिन अब ज्यादा चोरी होने के बाद घटना के बारे में पता लगा है। जिसके बाद आज उन्होंने घटना की शिकायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *