जालंधर 1 मार्च (ब्यूरो) : पंजाब सरकार की ओर से कुछ दिन पहले पंजाब के सभी जिलों के बड़े अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए थे। कि अपने-अपने इलाकों में नशे को जड़ से खत्म किया जाए। इसके बाद आज जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर रंधावा ने खुद मोर्चा संभालते हुए भारी पुलिस फोर्स सहित भार्गव कैम्प इलाके में रेड करी।जहां पुलिस ने कई घरों की तलाशी भी ली।
जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर रंधावा ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से जो आदेश जारी हुए हैं उसको लेकर आज जालंधर के 11 इलाकों में ऑपरेशन कासो के तहत सर्च अभियान चलाया गया है।
जिसमें नशे का कारोबार करने वाले के घरों में छापेमारी कर तलाशी ली गई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यह रोजाना ही ऐसे ऑपरेशन चलाकर तलाशी अभियान चलता रहेगा।
