जालंधर 22 फरवरी (ब्यूरो) : शुक्रवार को पंजाब सरकार की और से पंजाब के 21 अधिकारियों के तबादले किए गए थे। जिसके बाद जालंधर की पहली महिला पुलिस कमिश्नर IPS धनप्रीत कौर ने आज चार्ज संभाला है। धनप्रीत कौर का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका स्वागत किया गया।
जिसके बाद उन्होंने अपना चार्ज संभालते ही अधिकारियों के साथ जालंधर को लेकर मीटिंग की गई।
मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा उन्हें जालंधर में आकर भूत अच्छा लगा है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मीटिंग में नशों को रोकने के लिए खास मुहिम चलाई जाएगी। इसके साथ ही क्राइम को रोकने के लिए भी पूरी तैयारी की जाएगी। ताकि लोगों को भी इस भय से मुक्ति मिल सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की और से पहले से ही जो लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई जा रही थी वह वैसे ही जारी रहेगी।
