जालंधर 21 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर के बस्तियात क्षेत्र के काला सिंघा रोड पर स्थित ईश्वर नगर में उसे समय अफरा तफरी मच गई। जब इलाके में बनी एक रबर की फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने एक विशाल रूप धारण कर लिया।
यह आग आज शाम करीब 4:00 बजे लगी। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाना शुरू कर दिया।
Live वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और page को like follow and share करें
https://www.facebook.com/share/v/19fL3tdhHt/
दमकल विभाग की एक के बाद एक लगातार गाड़ियां आ रही है। और विभाग के कर्मचारी भी पिछले करीब 1 घंटे से इस आग को काबू पाने में लगे हुए हैं। फिलहाल अभी इस आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही आसपास के लोग इस आग को काबू पाने में लग गए। फिलहाल अभी भी जहां दमकल विभाग के कर्मचारी इस आग को काबू पाने में कड़ी मशक्कत कर रहे है।। वही फैक्ट्री में काम करने वाले वह आसपास के कर्मचारी भी दमकल विभाग की इस आग बुझाने की मशक्कत में उनके साथ लगे हुए हैं।
