जालंधर 20 फरवरी (ब्यूरो) : महानगर में बढ़ रही लूटपाट और चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए आज जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने तीन लूट करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक दातर,एक चाकू,2 स्मार्टफोन और एक एक्टिवा बरामद की है। जिन पर थाना बस्ती बावखेल में मामला दर्ज किया गया है।
इनकी पहचान सुमी कुमार,कारण और राहुल के रूप मे हुई है।
जानकारी देते हुए एसीपी सरबजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा बस्ती बावा खेल नहर के पास नाकाबंदी की हुई थी। जिस दौरान एक्टिवा पर सवार होकर यह तीनों आ रहे थे।
जब इनको रोक कर इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से तेजधार हथियार के साथ 2 मोबाइल बरामद हुए। जिसके बाद इनको थाने लेजाकर इनपर मामला दर्ज किया गया। एसीपी ने बताया कि सुमी कुमार और राहुल पर पहले भी मामले दर्ज है।
