जालंधर 8 सितंबर (बृजेश शर्मा) : देश का प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेला जो आज रात से शुरू हो रहा है।
जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के वार्ड नं 63 से युवा नेता मनदीप खेडा मनी व वार्ड नं 4 से युवा नेता मनोज कुमार मिश्रा ने सभी देश व शहर वासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम जालंधर शहर के निवासी है।क्योंकि श्री सिद्ध बाबा सोढल जी का मंदिर जालंधर में स्थित है। इस मेले में पूरे देश से भक्त आते है।
https://facebook.com/179862994544560
और बाबा जी का आशीर्वाद पाते है। आम आदमी पार्टी व हमारी और से सभी को हार्दिक बधाई।बाबा जी सबकी मनोकामनाओं को पूरा करे और हम पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखे।
![](https://zeepunjabtv.com/wp-content/uploads/2022/09/mandeep.jpg)
![](https://zeepunjabtv.com/wp-content/uploads/2022/09/Manoj-Mishra.jpg)
![](https://zeepunjabtv.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-20-at-1.56.54-PM.jpeg)