जालन्धर 17 अक्टूबर (जी ब्यूरो) : श्री राम सेवक मंडल ने आज सनातन धर्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोढल रोड में स्कूल बैग और स्टेशनरी वितरित की। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल संजय शर्मा भी मौजूद रहे और उन्होंने आए हुए मंडल के सदस्यों का आभार जताया।

इस मौके पर मंडल की ओर से बलदेव राज अहूजा,पपिन्द्र मेहता,पवन कुमार शर्मा,नरेश चड्डा,योगेश बांसल, नरेश अग्रवाल,राकेश महाजन,एमपी सिंह अहलूवालिया,हरप्रीत सिंह,रंजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह उपस्थित हुए। मंडल के सदस्यों ने स्कूल के प्रिंसिपल संजय शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
