श्री दुर्गा मंदिर अवतार नगर में भागवत कथा

JALANDHAR Religious ZEE PUNJAB TV

जालन्धर 30 नवम्बर (ब्यूरो) : अवतार नगर गली नं 10 में स्थित श्री दुर्गा मंदिर में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया।जिसमें कथावाचक पंकज कथा कर रहे है। बुधवार को आज इसका समापन होगा।


मंगलवार को कथा में मुख्यातिथि के रूप में अमित ढल्ल,अनिल ढल्ल,रिंकू ढल्ल,वार्ड नं 63 से युवा नेता मनदीप खेडा मनी,बॉबी लम्मा पिंड विशेष तौर से पहुंचे। जहां उन्होंने कथावाचक पंकज जी का मत की चुनरी भेंट कर आभार जताया। वहीं मंदिर कमेटी की और से सभी आये हुए गणमान्य का आभार परगट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *