(बृजेश शर्मा) : जालंधर के रामनगर इलाका निवासियों को काफी लंबे समय से ट्रैफिक को लेकर परेशानी आ रही थी जिसके चलते आज मेंबर पार्लिमेंट संतोख सिंह चौधरी मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्या सुनी।
इस मामले को लेकर क्या कहा MP ने,देखें वीडियो
इलाका निवासियों का कहना है कि रामनगर रेलवे फाटक दिन में लगभग 20 घंटे बंद रहता है जिसकी वजह से हमें कहीं आने जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब भी घर से बाहर निकलो तो यही टेंशन रहती है कि कहीं फाटक बंद ना हो।
जिसको लेकर आज मेंबर पार्लिमेंट संतोख सिंह चौधरी मेहर जगदीश राजा कांग्रेस जिला प्रधान बलराज ठाकुर मौके पर पहुंचे और साथ में रेलवे के इंजीनियर भी पहुंचे।
संतोष सिंह चौधरी है रेलवे के इंजीनियर से बात कर वहां पर रेलवे अंडर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव रखा जिसके बाद उनको कहा गया कि इसका एक डिजाइन बनवा कर दिखाया जाए। उसके बाद उसको रेलवे से मंजूरी और पंजाब सरकार से मंजूरी दिलवा काम शुरू करवाया जाएगा। जिससे लोगों को इस परेशानी से निजात मिलेगी।