जालंधर 15 अक्टूबर (जी ब्यूरो) : रविवार 16 अक्टूबर को जालंधर में बिजली विभाग की और से मुरम्मत के चलते सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जसमे यह इलाके होंगे प्रभावित
11 के वी बाबा विश्वकर्मा ,11 केवी ग्लोब कॉलोनी,अमन नगर,राजा गार्डन,राम विहार,बुलंदपुर रोड बंद रहेंगे।
इसके साथ ही कुछ अन्य इलाके भी होंगे प्रभावित…
फोकल पॉइंट इंडस्ट्रीज,सैनी कॉलोनी,ग्लोब कॉलोनी,शशि नगर,अमन नगर,कमल पार्क, अमर गार्डन,गुज्जा पीर रोड।
