(Zee ब्यूरो) : महाराष्ट्र के नासिक में आज सुबह तड़के यात्रियों से भरी एक लग्जरी बस में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है।
इसमें एक बच्चा भी शामिल है। इनके अलावा 38 अन्य यात्री इस हादसे में झुलस गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि वह अभी भी मौतों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रही है. ये दुर्घटना औरंगाबाद रोड पर नासिक के नांदूर नाका मिरची होटल के पास अहले सुबह 5 बजे के करीब हुई है। समाचार एजेंसी के अनुसार एक कंटेनर में टक्कर मारने की वजह से बस में आग लगी। ये बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी, जबकि कंटेनर ट्रक नासिक से पुणे जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे के वीडियो में साफ दिख रहा है कि यात्री बस आग का गोला बन गई है और धू-धू कर जल रही है।