मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में नववर्ष 2023 को लेकर करवाई माता की चौकी

जालंधर 2 जनवरी (ब्यूरो) : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लंबा पिंड चौक में नववर्ष 2023 को लेकर माता की चौकी (भजन संध्या के रुप में) श्री मां बगलामुखी धाम के संस्थापक व संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में करवाई गई। इस भजन संध्या से पहले श्री मां बगलामुखी धाम के संस्थापक व संचालक नवजीत भारद्वाज ने उपस्थित हुए मां भक्तो को कहा कि जीवन में नकारात्मकता का त्याग व बेहतर करने का प्रण ही वास्तव में अध्यात्मिकता का मूल है।

उन्होंने कहा कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर हमें अपने भीतर की नकारात्मकता का त्याग करने के साथ-साथ समाज व राष्ट्र के प्रति कुछ बेहतर करने का प्रण लेना चाहिए। धर्म व आध्यात्मिकता भी इंसान को इसके लिए प्रेरित करते हैं। इस दौरान नवजीत भारद्वाज ने त्याग व प्रण को लेकर विस्तार के साथ बताया। संचालक नवजीत भारद्वाज ने उपस्थित मां भगतो को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी मनुष्य की इच्छाशक्ति अगर उसके साथ हो तो वह कोई भी काम बड़े आसानी से कर सकता है। इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प मनुष्य को रंक से राजा बना देती है।

उन्होने कहा मां बगलामुखी धाम के संस्थापक नवजीत भारद्वाज बहुत ही मेहनती और इमानदार हैं जो अपनी निजी पूंजी में से राशि एकित्रत करके क्षेत्न में हर वर्ष धार्मिक और सामाजिक आयोजन करवाते हैं जो कि बहुत ही पुण्य का कार्य है इसके उपरांत भजन गायक संजीव सावरिया व महंत अश्वनी शर्मा एंड पार्टी ने कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्नमुग्ध होकर झूम उठे। इस दौरान आए हुए रास कलाकारो ने श्रीराधा कृष्ण की मनमोहक झांकिया पेश कर सभी भक्तो को अपनी और आकर्षित किया।

इस मौके पर नवजीत भारद्वाज ने आए हुए मां भगतो को सम्मानित किया व श्रद्धालुओं को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। मां बगलामुखी की आरती उतारने के उपरांत विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग महामाई को लगाकर प्रसाद रूप में वितरित किया गया। इस अवसर पर श्रीकंठ जज, राजेंद्र कत्याल,गोपाल मालपानी, मधुकर कत्याल, संजीव सोंधी,राकेश प्रभाकर, प्रिंस कौंडल, गौरव कोहली, एडवोकेट राज कुमार,सौरभ अरोड़ा, सोनू छाबड़ा, बावा खन्ना, राजेंद्र कत्याल, रोहित बहल, मानव शर्मा,मोहित बहल, अशोक शर्मा, विक्र म भसीन, गोपाल मालपानी, राघव चढ्ढा, समीर कपूर, अश्वनी शर्मा, संजीव शर्मा, राजेश अग्रवाल, मुकेश चौधरी, मुनीश शर्मा, यज्ञदत्त, मधुकर कत्याल, यजुर वासन, रोहित भाटिया, राकी, ओंकार सिंह,राकी,करन वर्मा, मुकेश चौधरी, राजेश महाजन, राजीव, दिशांत शर्मा, अशोक शर्मा, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, साबी, लक्की, सुनील जग्गी, प्रिंस, सुनील वर्मा,पंकज, अशोक शर्मा, प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *