जालंधर 12 जनवरी (ब्यूरो) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित्त माला जाप कर मुख्य यजमान हैरी शंकर शर्मा से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं ।
इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने उपस्थित मां भक्तो को कहा कि अहंकार के प्रभाव में आने से मनुष्य का विनाश निश्चित है। अहंकार के कारण मनुष्य का बुद्धि व विवेक समाप्त होकर अपने पराए हो जाते है। संत महात्मा की शरण में आकर ही लोगों का कल्याण संभव है उन्होंने कहा कि *भक्ति के माध्यम से लोगों का जीवन कल्याण संभव है*। कल्याण नहीं होने से जीवन में भटकाव आता है । जीवन में भटकाव आने पर आपका जीवन कष्टकारी होगा । जीवन को कष्ट से उबारने के लिए संतो की शरण में जाकर नित्य हवन यज्ञ एवं सत्संग ध्यान को अपनावें। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि मानव जीवन में शांति और स्थिरता हो उसके लिए नियमति रूप से सत्संग ध्यान को जीवन में उतारे। उन्होंने कहा कि पंच पाप से मुक्ति का साधन भी हवन यज्ञ एवं सत्संग है । नवजीत भारद्वाज ने कहा कि ध्यान साधना के माध्यम से ब्रह्म की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर श्री कंठ जज,पवन, विक्रम भसीन, संजीव सोंधी, रविन्द्र बांसल, प्रिंस कुंडल, अनिल चड्डा,रोहित भाटिया, गौरव कोहली, राजेंद्र कत्याल,राकेश प्रभाकर, बलवंत बाला, रोहित बहल, एडवोकेट राज कुमार,मोहित बहल, अशोक शर्मा, विक्रांत शर्मा, गोपाल मालपानी, राघव चढ्ढा, समीर कपूर, अश्विनी शर्मा, संजीव शर्मा, मुकेश चौधरी, संजीव सांविरया, मुनीश शर्मा, यज्ञदत्त, राकी, पंकज,करन वर्मा, राजेश महाजन, संजीव शर्मा, मानव शर्मा, राजीव, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, साबी, दिशांत,लक्की, सुनील जग्गी,प्रिंस,पंकज, प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।