जालंधर, 25 अप्रैल (ब्यूरो) : ऐतिहासिक गुरुद्वारा कोतवाली साहिब मोरिंडा व गोलेवाला गांव में बेअदबी की हुई घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि पंजाब की मौजूदा आम आदमी पार्टी इस बेअदबी के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं कर रही। भगवंत मान सरकार द्वारा सख्ती नहीं किए जाने के चलते शरारती तत्वों के हौसले बुलंद हैं और वे इस तरह की घिनौनी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
जालंधर में भाजपा चुनाव कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान राणा सोढ़ी ने कहा कि अपराधियों को कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं है और वे आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और भगवंत मान सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने बेअदबी मामले में न्याय देने का अपना वादा पूरा नहीं किया। राज्य में आए दिन बेअदबी की घटनाएं हो रही हैं। पंजाब की भगवंत मान सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार द्वारा बेअदबी के मुद्दे पर पेश किया गया सप्लीमेंट्री चालान, कहीं यह लोकसभा उपचुनाव के लिए चुनावी स्टंट तो नहीं है? उन्होंने कहा कि इसके पीछे कौन सी ताकतें हैं इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ही पंजाब को खुशहाल और समृद्ध बना सकती है। हमारे कहनी और करनी एक ही है और अब जनता भी यह समझ चुकी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नौ साल के शासन में पंजाबियों, विशेष रूप से सिखों के दशकों पुराने मुद्दों को बड़े पैमाने पर हल किया है, जैसे कि दिल्ली में सिख नरसंहार के अपराधियों को दंडित करना, श्री करतारपुर साहिब का लाघा खोलना, सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के लिए एफसीआरए पंजीकरण की सुविधां , जीएसटी मुक्त लंगर, श्री गुरु नानक साहिब की 550 वां गुरुपुर्ब मनाना, जलियांवाला बाग स्मारक का नवीनीकरण, पूरी श्रद्धा व सम्मान के साथ अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बीढ़ों (स्वरूपों) को भारत वापिस लाना आदि।
राणा सोढ़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा सिखों और पंजाबियों के लिए किए गए कार्यों की सूची इतनी बड़ी (लंबी) है कि उसे प्रेस नोट के माध्यम से बताना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अब जनवरी 2024 से देश की सभी परीक्षाएं पंजाबी में भी दी जा सकेंगी, यह पंजाबियों को देश के प्रधानमंत्री मोदी जी तरफ से तोहफा है। इसलिए हम पंजाब के सभी लोगों की तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से धन्यवाद करते हैं।
इस अवसर पर राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के साथ मंच पर प्रदेश प्रवक्ता अनिल सरीन, पूर्व विधायक मोहन सिंह बंगी, संतोख सिंह गुमटाला, जिलाध्यक्ष जालंधर नार्थ डॉ. रजनीश पवार, भाजपा प्रदेश मीडिया सचिव जनार्दन शर्मा, हरदेव सिंह उभा, अमित भाटिया आदि भी मौजूद थे।