जालन्धर 16 जून (ब्यूरो) : जालन्धर पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में आज पुलिस लाइन में एक मेडिकल केम्प लगाया गया। जिसमें जालन्धर ट्रैफिक पुलिस व पीसीआर मुलाजीमो का मेडिकल जांच करवाई गई। जिसमें ईसीजी, बीपी चेक के साथ साथ बल्ड सेंपल भी लिए गए।
इस कैम्प में डॉ तरसेम भारती व डॉ ईशु सिंह व उनके स्टाफ द्वारा यह मेडिकल केम्प लगाया गया।
इस केम्प में डॉक्टर्स द्वारा लिखी गई दवाइयों को भी जीएनए कम्पनी की और से फ्री में दिया गया है।
मेडिकल केम्प की शुरुआत में डीसीपी अंकुर गुप्ता ई और से सभी मुलाजीमो को अपनी सेहत का ध्यान रखने सम्बन्धी जागरूक किया गया।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैफिक व पीसीआर मुलाजिम गर्मी सर्दी,बारिश व हर मौसम में अपनी ड्यूटी को सड़कों पर निभाते है। ऐसे में इनके लिए एक विशेष केम्प लगाया गया है।