करनाल 2 अक्टूबर (ब्यूरो) : पीएफआई(पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया)बैन होने के एक साल पूरा होने पर सूफी इस्लामिक बोर्ड के करनाल प्राधन रजत ग्रोवर ने डीसी अनीश यादव को सूफी इस्लामिक बोर्ड पीएफआई बैन एनर्वसिरी बुकलेट दी। रजत ग्रोवर ने कहा कि पीएफआई को बैन करवाने का पहला कदम सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय प्रधान मनसूर खान, जनरल सेक्रेटरी शाह सयद हुस्सैन, सेक्रेटरी कशिश वारसी ने उठाया था और इसके लिए एप्लीकेशन दी थी। उसके बाद माननीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया। बुकलेट सूफी इस्लामिक बोर्ड द्वार तैयार की गई जिसे समाज में भी वितरित किया जाएगा।
रजत ग्रोवर ने कहा कि सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड का मानना है कि सभी धर्म एक है, सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है। उन्होंने कहा कि हम समाज में से कट्टरवादता को खत्म कर लोगों को आपसी प्रेम और भाईचारे से रहने के लिए प्रेरित करेगें।