पंजाब में अफ्रीकन स्वाइन फीवर ने पसरा पैर

नवांशहर की मूसापुर रोड पर स्थित कॉलोनी में 25 अगस्त को मरे कुछ सुअरों के सैंपल जांचने के बाद उनमें अफ्रीकन स्वाई फीवर की पुष्टि होने के बाद संबंधित कॉलोनी को अफ्रीकन स्वाइन फीवर जोन घोषित किया गया है।

पशु पालन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब संबंधित कॉलोनी व इसके 0 से 1 किलोमीटर दायरे में गिने गए 148 सुअरों को तय नियमानुसार कलिंग करके मरे हुए सुअरों को ऐसे स्थान पर दबाया जायेगा जहां से न तो बदबू फैले और न ही इसकी इन्फेक्शन आगे कहीं फैले।

https://facebook.com/178764777987715

इस संबंधी कार्रवाई करते हुए डायरेक्टर पशु पालन विभाग पंजाब की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के जरिए जिला मुख्यालय की मूसा पुर रोड कॉलोनी को अफ्रीकन स्वाइन फीवर से प्रभावित जोन एलाना गया है। डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि मूसा पुर रोड कॉलोनी में बीमारी की रोकथाम के लिए जानवरों में छूत की बीमारी की रोक थाम के लिए अफ्रीकन सवाइन फीवर जो की सुअर में मिला है , किसी और पशु में ना फैले इसी के तहत 148 सुअर का कलिंग करके उसे दबा दिया जायेगा । बीमारी के केंद्रों से 0 से लेकर 1 किलोमीटर तक के क्षेत्र में संक्रमण जोन बनाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *