पंजाब के इस पुलिस थाने में रॉकेट लॉन्चर से हमला

तरनतारन 10 दिसम्बर (ब्यूरो) : तरनतारन के सरहोली थाने में रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ है। यह हमला किसने और क्यो किया इसका अभी पतन्हि चल पाया। इस हमले में किसी भी तरह से कोई जानी नुकसान नही हुआ है। लेकिन थाने की बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है। पंजाब पुलिस के मुताबिक यह हमला रात के समय में किया गया है जिससे बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है और सभी चीजें टूट गए हैं। इस घटनाक्रम के बाद डीजीपी पंजाब गौरव यादव घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं।


इससे पहले भी पंजाब के मोहाली के सेक्टर 77 में स्थित आरपीजी अटैक बुआ था। जिसके बाद अब तरनतारन के थाने में यह बड़ा अटैक हुआ है।


पंजाब में अब ऐसा माहौल हो चुका है कि आए दिन या तो गोलियां चलनी किसी का मर्डर करना और किसी को फिरौती के लिए धमकाना अब आम बात हो चुकी है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि पंजाब में पिछले करीब 2 महीनों में यह दूसरा एक बड़ा हमला है जहां पहले मोहाली में आरपीजी अटैक और अब तरनतारन के थाने में रॉकेट लॉन्चर से अटैक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *