दुकानदार एवं व्यापारियों पर आप सरकार का इंस्पेक्टरी राज हावी

जालंधर 8 अक्तूबर : आम आदमी पार्टी की सरकार मे हर रोज कारोबारियों को मिल रहे जी.एस.टी विभाग के नोटिसो के खिलाफ पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के उपप्रधान अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने व्यापारियों के खिलाफ पंजाब सरकार के इस रवैये को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को पत्र लिख कर सरकार पर तीखा हमला बोला है।

सरीन ने इक्साइज़ एंड टैक्सेशन विभाग की कारगुज़ारी की निंदा कर कहा शहर के दुकानदारो एवं व्यापारियों पर आप सरकार का इंस्पेक्टरी राज पुरी तरह से हावी हो गया है।जो दिन-प्रतिदिन कारोबारियों को डराने धमकाने का काम कर रहा है।क्युकी दिन त्योहारों के सीजन के चलते बाज़ारों मे ग्राहको से ज्यदा अफ़सरशाही घुम रही जिसकी वजह से कारोबारियों मे ख़ौफ़ का माहौल बन गया है।सरीन ने बताया की विधायको के इशारों पर अधिकारियों के माध्यम से पांच-पांच साल पुराने जी.एस.टी के नोटिस व्यापारियों को दिलवा उन पर दबाव बनाने की राजनीति शुरू कर दी है।इस वजह से दुकानदारो को समझ नही आ रहा की वो सरकारी दफ़्तरों एवं वकीलों के चक्कर काटे या कारोबार करे।सरीन ने मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से अपील करके कहा को तुरंत इक्साइज़ एवं टैक्सेशन विभाग के मंत्री हरपाल चीमा व जी.एस.टी विभाग को निर्देश जारी करे की त्योहारो के चलते किसी प्रकार से कोई भी अधिकारी व्यापारियों को पुराने नोटिस जारी ना करे और जो अधिकारी भ्रष्टाचार की नियत से नोटिस भेज कर व्यापारी से सेटिंग करने वाले खेल पर नकेल कसे क्युकी पंजाब सरकार के भ्रष्ट विधायकों,नेताओ व कुछ काली भेड़ो की वजह से हर छोटा दुकानदार बढ़ा कारोबारी परेशान होकर मजबूरी मे सब कुछ सह रहा है।सरीन ने कहा अगर जल्द पंजाब सरकार व भगवंत मान ने व्यापारियों को जी.एस.टी विभाग की धक्केशाही से राहत ना दिलाई तो जनता सड़कों पर सरकार के खिलाफ उतरेगी और हम जनता का सहयोग करके व्यापारियों के पक्ष मे आवाज़ बुलंद करेंगे।क्युकी मौजूदा हालातो मे व्यापारी सरकारी दफ़्तरों एवं वकीलों के चक्कर काटे या अपना कारोबार करेगे यह बहुत बढ़ा चिंता का विषय है जिस पर भगवंत मान सरकार आँखे बंद करके बैठी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *