ट्रेवल एजेंट बलराज की युवको ने की छित्तर-परेड,जाने क्या है मामला,देखें लाइव वीडियो

जालन्धर 15 नवम्बर (ब्यूरो) : जालंधर में विजा बुक इमीग्रेशन की और से कैनेडा का वीजा लगवाने आए युवक व उसके साथियों ने इमीग्रेशन के मालिक बलराज के साथ छित्तर परेड की।

🎥देखे मारपीट की लाइव वीडियो 🎥

https://facebook.com/193985046465688

जिसके बाद इस सारी घटना की सूचना बस स्टैंड चौंकी की पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों पार्टियों को थाने ले गई। जिन पीड़ितों ने वीजा बुक इमीग्रेशन के मालिक बलराज पर ठगी के आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि वीजा बुक इमीग्रेशन का लाइसेंस सस्पेंड था। लेकिन फिर भी बलराई ने उनसे पैसे लेकर इमीग्रेशन का काम किया और उन्हें धोखे में रखा। जब उन्होंने अपने पेशेवर डॉक्यूमेंट वापस मांगे तो बलराज उनके साथ गुंडागर्दी करने लगा । जिसके फलस्वरूप मौके पर हाथापाई तक की नौबत आई और मार पिटाई हुई। वहीं इमिग्रेशन कम्पनी के मालिक बलराज ने बताया कि 3 माह पहले जम्मू निवासी रवि ने कैनेडा का टूरिस्ट वीजा उनके इमिग्रेशन के द्वारा अप्लाई करवाया था। रवि के कैनेडा टूरिस्ट वीजा की फाइल अबेंसी में अप्लाई की हुई है। रवि का रिजल्ट अभी आना पेडिंग है। इस दौरान वह अपने साथियों सहित दफ्तर में आया। इस दौरान रवि और उसके साथियों ने वीजा पेडिंग होने के कारण पहले इमिग्रेशन के मालिक के साथ काफी बहसबाजी की। दोनों पार्टियों में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों हाथापाई पर उतर आए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चौंकी ईचार्ज मेजर सिंह ने बताया कि दोनों पीड़ित पार्टियों से लिखित शिकायत ले ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *