जालन्धर 10 सितंबर (ब्यूरो) : पंजाब के सीएम भगवंत मान आज जब पीएपी चौक में सब-इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पत्र दे रहे थे, तब उसके ठीक बाहर इंसानियत शर्मसार होती नजर आई। दरअसल रामामंडी की रहने वाली एमए की छात्रा रीतिन प्रीत कौर चीमा पीएपी चौक के पास सड़क हादसे में घायल हो गई। उसकी एक्टिवा को आटो ने टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर पर काफी चोट लग गई। वह सड़क पर खून से सनी हालत में तड़पती रही, मगर वीआईपी ड्यूटी में तैनात किसी पुलिस मुलाजिम ने उसे उठाने का प्रयास नहीं किया। मुलाजिम वहां खड़े देखते रहे जबकि सीएम खुद बार-बार कह रहे हैं कि पहले घायल को अस्पताल पहुंचाया जाए। हालांकि वहां से गुजर रही दो लड़कियों ने छात्रा को उठाया और अस्पताल लेकर गए। छात्रा रीतिन प्रीत को सर पर 7 टांके लगे हैं। छात्रा के पिता और वरिष्ठ पत्रकार दविंदर सिंह चीमा का कहना है कि पुलिस मुलाजिमों ने उनकी बेटी को नहीं उठाया और खड़े देखते रहे, जो कि गलत है।
