जालन्धर 9 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब के मशहूर सिंगर व एक्टर रंजीत बावा के मैनेजर डिप्टी वोहरा की सड़क हादसे में मौत हो गई। रविवार को खन्ना में स्थित किसी शो के बाद यह अपने घर बटाला की और अपनी कार में सवार जा रहे थे
जिस दौरान जालन्धर के वेरका मिल्क प्लांट से कुछ दूर गए। तो वहां कार फुटपाथ पर जा टकराई जिस दौरान गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए। और इस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
जनकारी देते हुए जालन्धर देहात पुलिस के एस पी सरबजीत सिंह बहिया ने बताया कि डिप्टी वोहरा जो कि पंजाबी गायक रंजीत बावा के मैनेजर है। यह कल रात को खन्ना से शो खत्म कर अपने घर बटाला कि और जा रहे थे। कि इनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें डिप्टी की मौके पर ही मौत हो गई। जब थाना मकसूदां के प्रभारी ने जा कर देखा तो यह कार साइड पर लगी रेलिंग से टकराई हुई थी। और कार का बहुत ही बुरा हाल था। जब स्पीड मीटर भी चेक किया तो उसमें उसकी स्पीड 140 के करीब थी। यह हादसा तेज रफ्तार होने के चलते हुए है।
इस हादसे के बाद गायक रणजीत बावा ने भी अपने फेसबुक पर पोस्ट डाली है।