जालन्धर 29 जनवरी (ब्यूरो) : सीवरेज बोर्ड की और मंगलवार को सीवरेज के कनेक्शन जोड़ने को लेकर कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी। जिसमें सूर्या एनक्लेव,किशनपुरा व आसपास के क्षेत्र इस बंद सप्लाई को लेकर प्रभावित होंगे।
जानकारी देते हुए एस. ई. अनुराग महाजन व सहायक जोनल कमिश्नर हरप्रीत सिंह वालिया ने बताया कि मंगलवार 30 जनवरी शाम से लेकर 31 जनवरी शाम तक सूर्या एनक्लेव में सीवरेज की पाइपों के कनेक्शन जोड़ने को लेकर पानी की सप्लाई बंद रहेगी।
अधिकारियों ने इसको लेकर लोगो से अपील करते हुए कहा है कि लोग अपने घरों में पानी की स्टोरेज कर लें।ताकि इन दो दिनों में पानी की सप्लाई बंद को लेकर लोगो को इसकी समस्या ना आए। इस कार्य के चलते इलाकों व घरों के सीवरेज बैक भी मार सकते है। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि 24 घंटो के लिए हमारा सहयोग करे ताकि इस काम को पूरा किया जा सके।