जालन्धर 11 जनवरी (ब्यूरो) : रामा मंडी थाने के अंतर्गत आते किशनपुरा में आज गोदाम में रेड कर पुलिस ने भारी मात्रा में चाइना डोर के गट्टू बरामद किए हैं।
पुलिस ने रेड के दौरान 3 बोरी और 3 पेटी गट्टू की बरामद की है। इन में कितने गट्टू हैं अभी उसकी जांच की जा रही है।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अजैब सिंह ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि किशनपुरा में किसी व्यक्ति ने गोदाम बनाकर वहां चाइना डोर का स्टॉक इकठा किया हुआ है। जब आज वहां पर छापा मारा गया। तो हमे वहां से भरी मात्रा में चाइना डोर के गट्टू बरामद हुए है। और मालिक को भी राउंडअप किया गया है। अभी गट्टू की कितनी मात्रा है। वह थाने जाकर ही पता चलेगा। जब इनकी गिनती की जाएगी।
बता दे कि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव द्वारा चाइना डोर को बेचने पर पाबंदी लगाई हुई है। इसके बावजूद भी कोई अगर बेचता है तो उस पर सख्त करवाई की जाएगी।
यहां गौर करने वाली बात है कि बीते दिनों पंजाब के लुधियाना में एक व्यक्ति भी इस डोर की चपेट में आ गया था। जिसे उंगली व माथे पर काफी चोटें आई थी। जिसे इलाज दौरान 56 टांके लगे थे। यह बहुत ही घातक डोर है।
