जालन्धर 7 दिसम्बर (ब्यूरो) : पुलिस को मुजरिमो को मारते तो कई बार देखा होगा। लेकिन पुलिस को पुलिस के साथ मारपीट करते नही देखा होगा।
ऐसा ही एक मामला जालन्धर के गुरु नानक मिशन चौक से सामने आया है। जहां स्थित पेट्रोल पर की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे पीसीआर टीम का मुलाजिम एक अन्य मुलाजिम को डंडों से पीट रहा है। जो कि वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने इस सारे घटनाक्रम की वीडियो बना ली। जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीसीपी आदित्य ने बताया कि हमारे पास यह वीडियो आई है। इस मामले में दोनों मुलाजीमो से पूछताछ कर जांच की जाएगी।उसके बाद जो भी बनती करवाई हुई वह उस मुलाजिम पर की जाएगी।