जालन्धर 29 दिसम्बर (ब्यूरो) : बुधवार रात को हरियाणा के अम्बाला से अमृतसर जा रही बच्चो से भरी बस के टायर फटने से बस के ड्राइवर ने बस को खन्ना के पास एक साइड लगा वहीं रात गुजारी।
जिसके बाद आज वीरवार सुबह जब एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने धुंध के चलते बस के पीछे टक्कर मार दी।जिसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बस में सवार करीब 40 बच्चो को मामूली चोटें आई है। जिन्हें पास में ही स्थित गुरुद्वारा साहिब में ठहराया गया है।