जालन्धर 7 फरवरी (ब्यूरो) : जालन्धर के बस्ती शेख स्थित चिरागपुरा मोहल्ले में सोमवार रात को इलाके में चोर दाखिल हुआ।
जिसने वहां खड़े स्कूटर को चोरी करने के अनेक प्रयास किये। जिसके बाद उसने पास ही खड़े एक मोटरसाइकिल का तेल भी निकालना चाहा। लेकिन इलाके के कुत्तों की वफादारी से असफल रहा।इलाके के कुत्तों ने चोर को चोरी करते देखा तो भोंकने लगे। जिसके बाद चोर वहां से भाग निकला।