जालन्धर 6 जून (ब्यूरो) : जालन्धर के अजीत नगर स्थित दुग्गल बेकरी पर उस समय विवाद हो गया। जब बेकरी के मालिक ने अपने ही पैसे मांग लिए। जिसके बाद बेकरी के मालिक व उसकी पत्नी की जम कर पिटाई कर दी गई। जिसके बाद आसपास के दुकानदारों व राहगीरों ने बीच बचाव करते हुए उनको बचाया। यह सारी घटना दुकान पर लगे cctv कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी देते हुए बेकरी के मालिक संजीव कुमार ने बताया कि पूजा नामक महिला पहले मेरे पास नोकरी करती थी। जिस दौरान मैंने एक अन्य व्यक्ति को अपने एक दुकान ठेके पर दी हुई थी। जिसके बाद उक्त महिला ने कहा कि मुझे दुकान दे दो। मैं उस दुकान को चला लुंगी। जिसके बाद मैंने वो दुकान दे दी। पहले महीने में तो सब ठीक रहा। दीपावली के दिनों इन्होंने मेरे से काफी सामान मंगवाया। जिसकी काफी राशि इनकी और हो गई। धीरे धीरे रकम बढ़ते हुए 98 हजार हो गई। जब इनसे पैसे मांगे तो हमेशा बहाना लगा देते थे।
जिसके बाद कल जब मैं अपनी दुकान के बाहर खड़ा था। तो वहां से पूजा का बेटा गुजरा तो मैंने उसे रोक कर बात करवाने को कहा। जिस दौरान उसने कहा कि मैं आपका मेसेज दे दूंगा। लेकिन कुछ समय बाद दोबारा वापिस आया तो बाहर से धमकी दे कर चला गया कि देख लूंगा छोडूंगा नही।
उसके करीब 5 से 7 मिंट बाद पूजा उसका पति बेटा व अन्य लोग वहां पर आ गए। और मेरे व मेरी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिस दौरान अन्य दुकानदारों व राहगीरों ने हमे छुड़वाया।
इस सम्बंध में थाना रामामंडी के प्रभारी नवदीप ने बताया कि अभी दोनों पक्षो के लोग अस्पताल में उपचाराधीन है। उनके बयान लेकर और सारी जांच पड़ताल करने के बाद ही करवाई की जाएगी।
Jalandhar News, Local News और Punjab News के लिए जुड़े रहें Zeepunjabtv के साथ