जालंधर 25 अप्रैल (ब्यूरो) : लाल बाजार के साथ सटे सराफा बाजार में जज प्रधान उर्फ संजीव (सुनियारा) को एक व्यक्ति द्वारा आग लगाने के मामले की सीसीटीवी भी सामने आई है।
जिसमें देखा जा सकता है कि उक्त व्यक्ति द्वारा दुकान के अंदर राजीनामे के दौरान किस तरह से ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई। जिसके बाद प्रधान जज व अन्य दुकानदार भागकर बाहर आते है। और एक दूसरे को आग बुझाने की कोशिश करते है। जिसके बाद उक्त दुकानदारों की आपस मे हाथापाई व डंडो से पिटाई शुरू हो जाती है।
वहीं प्रधान जज इस हादसे में बुरी तरह से झुलस गया। जिसके उपचार के लिए पहले बत्रा अस्पताल और फिर हालात गंभीर होने के चलते पसरीचा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जज प्रधान किसी के राजीनामे को लेकर वहां पर गया हुआ था।
जहां नीटा बंगाली नामक व्यक्ति ने उस पर सराफे में इस्तेमाल किया जाने वाले ज्वलशील पदार्थ फेंक कर आग लगा दी। इस हादसे में जज प्रधान बुरी तरह से झुलस गया है। बताया जा रहा है कि उसकी हालत काफी गंभीर है। वहीं इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। यह सारा मामला मात्र 1500 रुपए के सोने के गहने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसके बाद वहां पर काफी हंगामा होना शुरू हो गया। दरअसल, वहां पर एक व्यक्ति ने अपने सोने के गहने गिरवी रखे थे। जब उक्त व्यक्ति गहने छुड़वाने वापिस आया तो उसमें से 400 मिलीग्राम सोना काम निकल जिसकी कीमत मात्र 1500 रुपए बताई जा रही है।