जालंधर 5 अप्रैल (ब्यूरो) : पैसों के लेनदेन के मामले में बीती शाम जालंधर के बस स्टैंड के पास जवाला पेट्रोलियम के बाहर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई।
जानकारी के मुताबिक गुरबख्श सिंह खालसा उर्फ नितिन धीर जोकि मोहल्ला गोविन्दगड़ में रहता है। वो फ्लेक्स लगाने का काम करता है। अपने काम को लेकर उसने बहुत सारे लोगों से उधारी ली हुई थी और अलग अलग मामलों में लोगों के साथ ठगी की हुई थी।
जिसके चलते जिन लोगों के नितिन ने पैसे वापस नहीं किए उनके द्वारा आक्रोश में नितिन के साथ मारपीट की गई। नितिन की मां ने बताया कि करीब 8 लोगो ने पहले नितिन के साथ पेट्रोल पंप ले पास हाथापाई की गई उसके बाद उसकी दादी और नितिन को डांडो से भी पीटा गया।
जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे बस स्टैंड पुलिस चौकी के पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि पैसों के मामले में व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है और आगे बयानों के आधार पर करवाई की जाएगी।