जालंधर लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों को मिले चुनाव चिन्ह

जालंधर 24 अप्रैल (ब्यूरो) : जालंधर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर इस बार कुल 19 उम्मीदवार इस चुनाव लड़ने की तैयारी में है। जिसमे भारतीय जनता पार्टी से इंदर इकबाल सिंह अटवाल,आम आदमी पार्टी से सुशील कुमार रिंकू,अकाली दल से डॉ सुखविंदर सुक्खी,कांग्रेस से कर्मजोत कौर चौधरी इसके साथ ही अन्य पार्टियों से सात व इसके साथ ही 8 आजाद उम्मीदवार यह चुनाव लड़ रहे है।

वहीं इन सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी जारी हो गए है।

8 आजाद उम्मीदवार के साथ साथ डॉ सुगरीव सिंह नंगलू (नेशनलिस्ट जस्टिस पार्टी)
गुरजंट सिंह कट्टू (शिरोमणि अकाली दल) अमृतसर
तीर्थ सिंह बेगमपुरा भारत (बहुजन द्रविता पार्टी)
परमजीत कौर तेजी (पंजाब किसान दल)
मंजीत सिंह (समाजवादी पार्टी)
मनजिंदर सिंह भाटिया (पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया),(डेमोक्रेटिक)
जोगराज सहोता (पंजाब नेशनल पार्टी)

जिसमे इस बार कुल 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।

जबकि इसमें एक नोटा का अलग से चिन्ह बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *