जालंधर 30 नवंबर (ब्यूरो) : आज पंजाब युवा भाजपा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने महानगर मे तेजी से बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को रोकने मे विफल हो रहे आम आदमी पार्टी के विधायक,कांग्रस के मेयर,विधायक,पार्षद,सेहत विभाग समेत नगर निगम जालंधर के खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिख
लोगो को डेंगू से बचाने के लिये सिविल हॉस्पिटल समेत सरकारी इलाज की सुविधा मुहैया करवाने की अपील कर कहा जालंधर मे तेजी से फैल रही डेंगू की बिमारी को रोकने के लिये डी.सी,सिवल सर्जन समेत निगम कमिश्नर की ज़िम्मेवारी तय की जाये।क्यूकी सरकारी सस्ता बढ़िया इलाज ना होने के चलते हमारे शहर मे एक तरफ 24-24 साल के बच्चे नौजवान मर रहे और दूसरी तरफ गरीब लोग मजबूरी मे इलाज के खर्च के दबाव मे मर रहे है।सरीन ने पत्र के माध्यम से यह भी बताया की सिविल हॉस्पिटल मे तो डेंगू से बचने के लिए दवाई ही नही मिल रही और वैसे भी सरकारी हॉस्पिटल मे लोगो के इलाज के टीके,गुलूकोस जैसी दवाईयो उपलब्ध नहीं है।जिसकी वजह से ग़रीब लोग मजबूरी मे महंगी दवाई प्राइवेट दुकानों से लेकर अपना इलाज करवा रहे है।सरीन ने यह भी बताया की आम आदमी पार्टी,कांग्रस व निगम अधिकारियों के आपसी तालमेल की कमी के चलते लोगो को सुरक्षित रखने के लिए शहर के इलाको मे फोगिंग भी योजना बना कर नही हो रही है।जिसकी वजह से हर मोहल्ले गली मे डेंगू जैसे अन्य बिमारीया बढ़ती जा रही है।सरीन ने अपने अंत मे लिखा कि लोकहित को ध्यान मे रख तुरंत लोगो को बचाने के लिए सख़्त ज़रूरी कदम उठा कर जनता को सहयोग सुविधा दी जाये क्यूकी आम आदमी पार्टी के विधायक,कांग्रास के मेयर,विधायक पार्षद अपनी ज़िम्मेवारी निभाने मे फेल साबित हो गये है।इसलिए जनता का आम आदमी पार्टी व कांग्रस के नेताओ पर विश्वास व भरोसा टूट गया है ।जिसकी वजह से कांग्रस व आम आदमी पार्टी के नेता भी जनता को सुविधा सुरक्षा देने की नही निजी लाभ प्राप्त करने की निति बना कर कार्य कर रहे है।