जालंधर 12 अप्रैल (ब्यूरो) : क्राइम थमने का नाम नही ले रहा है। आए दिन किसी न किसी इलाके में वारदात हो रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
जालंधर के मास्टर तारा सिंह नगर में जहां लोगो ने रोजाना की तरह अपने घरों के बाहर गाड़ियां खड़ी कर सो गए। जब सुबह देखा तो बाहर खड़ी करीब एक दर्जन गाड़ियों के शीशे टूटे पड़े थे। जहां रात के करीब 3 बजे एक्टिवा सवार दो युवकों ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। यहां गौर करने वाली बात है कि इस इलाके में ही पुलिस कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के साथ साथ कचहरी भी है। लेकिन बावजूद इसके यह अनजान वारदात को अंजाम दे गए।
इलाका निवासी प्रवीण जैन ने बताया कि रोजाना की तरह घर के बाहर अपनी गाड़ी पार्क की थी। लेकिन जब सुबह देखा तो गाड़ी के शीशे टूटे हुए थे। इस घटना में कई लोगो कक गाड़ियों के शीशे तोड़े गए है। जिसकी शिकायत हमने पुलिस को दे दी है।