*जालंधर : गांव धीना में पलटी मानव सहयोग स्कूल की बस*

जालंधर कैंट के साथ सटे धीना गांव के पास मानव सहयोग स्कूल कि बस खेतों में पलट गई। जिसमें सवार करीब 9 बच्चों को चोटे आई हैं उन्हें अस्पताल ले जाकर फर्स्ट एड दिलवाकर घर भेज दिया गया है।

वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे 👇👇

https://facebook.com/181895427584292

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूल बस की रफ्तार तेज थी तीखा मोड होने की वजह से एक ऑटो को बचाते हुए बस ड्राइवर से बस कंट्रोल नहीं हुई जिसकी वजह से मैं खेतों में जाकर पलट गई। हालांकि उसमें सभी बच्चे सुरक्षित हैं छोटी मोटी थोड़ी सी चोटे लगी है जिन्हें अस्पताल से इलाज करवा कर बच्चों को अपने अपने घर भेज दिया है।

वही मौके पर पहुंचे थाना सदर के प्रभारी ने बताया कि सभी बच्चों को घर भेज दिया गया है और मैंने खुद बच्चों के घर जाकर सभी का हालचाल जाना सब बच्चे कुशल मंगल है स्कूल बस के ड्राइवर को हमने अपनी कस्टडी में ले लिया है जो भी बनती कार्रवाई होगी और उस पर कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *