जालंधर (गौरव बस्सी,बृजेश शर्मा) : जालंधर के सीआईए स्टाफ (CIA STAFF) की पुलिस ने अपने ही विभाग के एएसआई (ASI) को चोरी के किए रुपए के गबन के मामले में मामला दर्ज किया है। जिसमे पुलिस ने अपने विभाग के एएसआई को जांच में शामिल कर लिया है।
बता दे कि कुछ दिन पहले ब्रिटिश ओलिविया स्कूल BRITISH OLIVIA SCHOOL में 36 लाख रुपए चोरी के मामले में बिजली मकैनिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।जो रुपए चोरी हुए थे। उसमे से ज्यादा तर ब्लैक मनी थी और सिर्फ 8 लाख व्हाइट मानी थी। उसी मामले का फायदा उठाते हुए चौकी इंचार्ज मनीष शर्मा ने रुपए का गबन किया था। जिसके बाद एसएचओ रामा मंडी को इस मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया। जबकि नंगल शामा चौकी इंचार्ज मनीष शर्मा पर मामला दर्ज कर दिया गया। ब्रिटिश ओलिविया स्कूल से रुपए चोरी हुए थे। उस स्कूल के स्टाफ मेंबर पर भी मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है की विजय कुमार मैनी स्कूल का मालिक है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 166,166 ए 167,409,120 बी और आईपीसी 13 प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।