जालन्धर 12 नवम्बर (शर्मा) : पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों द्वारा आज जालन्धर बस स्टैंड को 10 से 12 बजे तक पूरा बंद किया गया। पहले भी कई बार बस स्टैंड को बंद किया गया है।
👇वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें👇
https://facebook.com/193323663198493
क्योंकि अपनी समस्याओं को लेकर कर्मचारी के बार हड़ताल कर चुके है। लेकिन किसी भी तरह से कोई भी उनकी सुनवाई नही करता। जिससे मजबूर होकर बस स्टैंडों को बंद करना पड़ता है।
जानकारी देते हुए पंजाब रोडवेज कॉन्ट्रेक्ट वर्कर यूनियन डिपो 1 के प्रधान चानन सिंह ने
बताया कि हमारे एक कंडक्टर बटाला डिपो की नाजायज शिकायत की गई थी। जिसको लेकर वह पिछले तीन दिन से पानी की टँकी पर बैठा हुआ है। लेकिन न ही सरकार और न ही हमारी डायरेक्टर ने उस मामले को लेजर कोई कदम उठाया है। और न ही उस मामले में कोई जांच करवाई। साथ ही बिना कारण के हमारे फिरोजपुर डिपो से 15 कंडक्टरों की बिना कारण पट्टी डीपो में ट्रांसफर की गई। जिसके सम्बन्ध मेपिछले 3 दिनों से पंजाब के सभी डिपो बंद थे। जिसके बाद कल शाम को बस स्टैंड बंद करने की कॉल दी गई थी। क्योंकि हमारी मैनेजमेंट व डायरेक्टर मेडम कोई भी सुनवाई नही कर रही।