अगर गाड़ी चलाते समय आपको दिखे Overheating का सिग्नल,तो रहे सतर्क, नही तो हो सकता है बड़ा हादसा

जालन्धर 16 दिसम्बर (ब्यूरो) : जालंधर के 66 फ़ीट रोड पर उस समय एक भयानक हादसा देखने को मिला, जब एक कार चालक ने गाड़ी में ओवरहीट का सिग्नल देखा।

कार चालक ने तुरंत अपनी कार को चेक करवाने के लिए एक सर्विस सेंटर पर रुका और जैसे ही मैकेनिक ने कार का बोनट खोला तो कार से आग की भयानक लपटें निकलने लगीं। आग के साथ-साथ कार में जोरदार धमाकों के साथ कार में आग की लपटें बढ़ गईं। गनीमत यह रही कि समय रहते कार चालक ने समझदारी दिखाते हुए कार को तुरंत रोक कर मैकेनिक के पास चेक करवाने के लिए रोका।जिसके कारण कार चालक की बाल-बाल जान बच गई। कार चालक ने बताया वह जालंधर के अर्बन एस्टेट इलाके में रहता है और वापिस अपने घर ही जा रहा था। कार चालक ने कहा कि उसने भगवान का शुक्र अदा किया कि वह समय रहते कार से उतर गया नही तो उसकी जान को भी खतरा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *