श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी की हुई पहली बैठक

जालन्धर 15 सितंबर (ब्यूरो) : श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी (रजि: ) की प्रथम बैठक आजीवन प्रधान तरसेम कपूर की अध्यक्षता में अपाहिज आश्रम नजदीक एच. एम. वी. कॉलेज जालंधर में हुई । सभा का शुभ आरम्भ श्री राम जी के भजन तथा हनुमान चालीसा से किया गया । इस बार दशहरा 24 अक्तूबर मलंगवार को साईं दास स्कूल की ग्राउंड में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।

 

प्रथम बैठक में पिछले वर्ष 2022 का लेखा जोखा पेश किया गया जिसमे सर्वसम्मति से सदस्यों द्वारा पारित किया गया। प्रधान तरसेम कपूर ने दहशरा उत्सव के आयोजन की सफलता के लिए सहयोगकर्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उनको जो जिम्मेवारी सौंपी है वह उनको विश्वास पर उर्तीण रहने का संकल्प लेते है।

 

उन्होंने सभी सदस्यों से आगामी दशहरा के लिए सुझाव मांगते हुए 34 वें दशहरा उत्सव के लिए अपने पूर्ण सहयोग के लिए अपील की और कमेटी सदस्यों द्वारा इस वर्ष भी पिछले वर्ष से बढ़िया मनाने के लिए सुझाव दिए गए।

 

सर्वश्री गोपाल गुप्ता पाठेवाले, ओम दत्त जोशी , अजय खन्ना , डॉ विपन आनंद, राजीव वालिया, अमित गर्ग, धर्मपाल अरोड़ा, प्रवीण हांडा, पवन कपूर गोरा , नरेश विज, सुमित पूरी, ललित भल्ला , विपन शर्मा , दविंदर अग्रवाल , विनोद अग्रवाल, राज कुमार शर्मा , विजय साही, चंद्र मोहन ढींगरा, संजय पाल जज, वरिंदर शर्मा (गुड्डू) ,विनोद गुप्ता,रमेश जलोटा (नाथू जी ), राजेश कुमार राजू ,यशपाल सफ़री, सोम नाथ पहलवान, धर्मवीर, नन्द लाल, दीपक अरोड़ा, विकास, आशु ढल्ल, विकास ढल्ल, सुभाष नय्यर, मुनीश जैन, राम नारायण , गुरमीत सिंह निक्का,महिंदर शर्मा, माणिक वर्मा , एस एन बत्रा , जे के बेरी, गुरबख्श पाल मदान, अनिल द्विवेदी, राज कुमार कपूर, विकास सोंधी , अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *