जालंधर : तेल डलवाने आए कार सवार युवकों ने पंप कर्मियों को पीटा, देखें CCTV

जालंधर 11 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर पठानकोट हाइवे पर स्थित के थाना मकसूदां के अधीन आते गांव राउवाली में पढ़ते पेट्रोल पंप पर देर रात हंगामा हो गया। जहां कार में तेल डलवाने आए युवकों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद उक्त कार सवार युवकों ने पंप पर काम करने वाले कर्मियों को पीट डाला।
इस संबंध मामले की जानकारी देते हुए पेट्रोल पंप के मालिक राम निरंजन कांत ने बताया कि जब यह कर सवार वहां पेट्रोल डलवाने आए। तब पंप के कर्मी किसी अन्य कार्य में पेट्रोल डाल रहे थे।

 

इसके बाद गाड़ी में से चार से पांच युवक उतरे और पंप कर्मियों को अपनी गाड़ी में पहले तेल डलवाने को कहने लगे। इस बात को सुन उक्त युवक पंप कर्मियों से मारपीट करने लगे। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पंप के मालिक ने यह भी बताया की I20 कर पर पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ था। मारपीट में घायल हुए पंप कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मारपीट का शिकार हुए कर्मियों में एक बुजुर्ग कर्मी भी था।


घटना की सूचना मिलते ही थाना मकसूद की पुलिस मौके पर पहुंची। ASI राजिंदर सिंह ने बताया कि घायलों की पहचान राजेंद्र प्रसाद पुत्र शिवप्रसाद और विशाल तिवारी के रूप में हुई है। मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी की फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *