पंजाब में कल किसानों का इन जिलों में होगा रेल रोको आंदोलन, देखें वीडियो

जालन्धर 14 फरवरी (ब्यूरो) : 13 फरवरी यानी कल मंगलवार को पंजाब से इकट्ठा किसान हरियाणा की तरफ कूच कर गए थे। इसके बाद पंजाब के साथ लगते हरियाणा के शंभू खनोरी और डबवाली बॉर्डर पर जो हालात बने हुए हैं उसके समर्थन में आज भारतीय किसान यूनियन (उगराहा) भी हरियाणा बॉर्डर पर डटे किसानों के समर्थन में उतर आई है। आज बुधवार को जालंधर के देश भगत यादगार हाल में स्टेट लेवल बॉडी की मीटिंग को बुलाया गया इसके बाद BKU उगराहा ने कल वीरवार को रेल रोकने का फैसला लिया है।

 

भारतीय किसान यूनियन उगराहा के नेता जोगिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर पैदा हुई स्थिति को देखते हुए आज यह स्टेट बॉडी मीटिंग को बुलाया गया था। भारतीय किसान यूनियन गैर राजनीतिक व किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की तरफ से दिल्ली चलो कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लेकिन कल हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़ने और गोलियां चलाना यह बहुत निंदा योग है।
जोगिंदर सिंह ने कहा कि जो भी दिल्ली मार्च में मांगे रखी गई है हम उनका समर्थन करते हैं। उनकी मांग एसपी कर्ज माफ करना लखीमपुरी खीरी के दोषियों को सजा की मांग रखी हुई है जो की केंद्र सरकार इसको जल्द हल करें।

पंजाब के इन जिलों में होगा रेल यातायात प्रभावित

Bku उगराहा ने कहा कि कल 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पंजाब के लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, बरनाला, श्री फतेहगढ़ साहिब और मोगा में रीलो को रोका जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *