जालंधर 9 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर में आदमपुर के गांव उदेसिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां लुटेरा द्वारा गोलियां चलाकर एक आड़ती से ब्रीजा कार छीनकर फरार हो गए।जिसकी सीसीटीवी भी सामने आई है।
मंगलवार तड़कसार सुबह करीब 3:00 बजे आड़ती जो कि अपनी ब्रिजा कर में तेल डलवाने के लिए गया था। जहां उससे लुटेरे गोलियां चलाकर कार छीनकर आदमपुर की ओर फरार हो गए।
जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह जब पेट्रोल डलवाने गया था। तभी वहां पर दो अज्ञात युवक उसके पास आए और उसको जालंधर की ओर जाने की बात कहने लगे। जब उसने जालंधर की ओर जाने से मना कर दिया। तब पहले तो लुटेरे वहां से चले गए। इसके बाद जब वह पेट्रोल भरवाने के बाद वहां से निकलने लगा कि तभी वहां पर तीन लुटेरे आए और उसके साथ हाथापाई करने लगे। तभी आरोपियों ने रिवॉल्वर निकालकर वहां पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पीड़ित को दो गोलियां लगी। एक गोली पीड़ित के पजामे में लगी तो दूसरी उसके सर को चीरती हुई निकल गई। लेकिन पीड़ित द्वारा हिम्मत ना हारते हुए। उनसे मुकाबला जारी रखा और आरोपियों की रिवाल्वर छीन ली और उसमें से मैगजीन भी निकाल दिया।
तभी वहां पर दो अन्य और युवक पहुंचे इसके बाद वह बेसुध होकर नीचे गिर गया और वह उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे आदमपुर के डीएसपी विजय ने बताया कि करतारपुर के पास से कार को बरामद कर लिया गया है। और दकोहा के पास से लूटा हुआ फोन भी मिला है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान भी कर ली है। जल्दी इस मामले को ट्रेस कर लेगी।
