लॉ ब्लॉसम्स स्कूल में वार्षिक खेल कूद हुई संपन्न, पढ़े

जालन्धर 26 फरवरी (ब्यूरो) : ला ब्लॉसम्स स्कूल साउथ सिटी जालंधर में आज वार्षिक खेल कूद का समापन हुआ। यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह तक चलता रहा। प्रतियोगिता में स्कूल पाँचवीं से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि चेयरमैन संजीव मड़िया और डायरेक्टर वंदना मड़िया , रुहानी कोहली चोपड़ा जी और प्रधानाचार्या निधि चोपड़ा मौजूद थी।

 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलित से हुई। खिलाडियों ने कदम ताल से मार्च पास्ट से अतिथियों को सलामी दी । 100 मी०, 200 मी० रेस , थ्री लेग रेस , रीले रेस, बास्किट बॉल थ्रो, हुलाहूप रेस, स्की पिंग रेस में लड़के और लड़कियों ने सक्रिय रूप में भाग लिया। पाँचवीं छटी,सातवीं और आठवीं कक्षा के लड़कों की 100 मी. रेस में पहले स्थान पर तेजस्वीर, प्रिंस, विवान, देवांक दूसरे स्थान पर अभयवीर, आरूष,गुर मन्नत , प्रभनूर तीसरे स्थान पर सहज चावला, अगमजोत,क्रिशिव , कार्तिकेय रहे।

लड़कियों में 100 मी० रेस में पहले स्थान पर अरजोई, विभा, अवि षी, अनाहिता दूसरे स्थान पर ख्याति, जैस्मीन,सायना, धारिका तीसरे स्थान पर वान्या, दिया, सानवी , कंवल प्रीत रही। छटी, सातवीं कक्षा के लड़कों की 200 मी० रेस में पहले स्थान पर रेयान व रिषभ, प्रिंस दूसरे स्थान पर आर्यन, हरसिरजन तीसरे स्थान पर आरूष और अभिनव रहे। लड़कियों में पहले स्थान पर संस्कृति और ध्रुवी दूसरे स्थान पर कैलिन और लावण्या तीसरे स्थान पर सीरत और हृदया रहे ।

100 मी. रीले रेस में आठवीं कक्षा के लड़कों में पहले स्थान पर राघव, सु कृत, रुद्राक्ष , हृदय दूसरे स्थान पर सूरज, आरव, करमवीर, गौरवान्वित तीसरे स्थान पर तयन, भवित, देव, कार्तिकेय रहे।

लड़कियों में पहले स्थान पर अनाहिता, नयामत, कमलप्रीत, वंशिका दूसरे स्थान पर भव्या, स्तुति, धृत्ति, श्रव्या तीसरे स्थान पर जैस्मीन और धारिका रहे।

थ्री लेग रेस में कक्षा पाँचवीं लड़कों में पहले स्थान पर पार्थ व संकल्प, दूसरा स्थान पर अभयवीर और गुणमय तीसरे स्थान पर सहज और राजवीर रहे । लड़कियों में पहले स्थान पर गूँज और रिहाना दूसरे स्थान पर अवनी और इषिता तीसरे स्थान पर वे दांशी और धृत्ति रहे।

 

विजयी खिलाड़ियों को पदक, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डायरेक्टर वंदना मड़िया ने सभी बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा यदि जीवन का कोई एक क्षेत्र है।

जो दृढ़ता और धैर्य का मूल्यवान सबक सिखाता है तो वह है खेल । इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में अवश्य भाग लेना चाहिए। विद्यालय की निर्देशिका रुहानी कोहली ने विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी और कुशल भविष्य की कामना की और खेल कूद और व्यायाम के महत्व के बारे में बताया।

 

 

इस अवसर पर विभिन्न खेलों के आयोजन के लिए स्कूल के खेल विभाग से पवन कुमार, कशिश, गुरिंदर , मीनाक्षी, एडमिन हेड प्रवेश कुमार शर्मा व अन्य अध्यापक गण का विशेष योगदान रहा। राष्ट्रीय गान से खेल दिवस का सफल समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *